IPL 2020 CSK vs KKR: MS Dhoni के सामने होंगे Eoin Morgan, मुकाबला होगा जोरदार | वनइंडिया हिंदी

2021-09-26 606

In IPL 2021, two matches will be played on Sunday 26th September, the 38th match of the season will be played between Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders, Chennai has shown a great form, first defeating Mumbai and then Bangalore, Only the team will confirm its place in the playoff, the same Kolkata team had made both the matches played in the second half one-sided, first defeating Bangalore by 9 wickets and then defeating five-time champion Mumbai Indians.The team is at the fourth position in the points table.


आईपीएल 2021 में रविवार 26 सितंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे, सीजन का 38 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खेला जाएगा, आईपीएल के दूसरे हाफ में दोनों टीमें ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 2-2 मुकाबले जीते हैं, इस मैच में दोनों ही टीमें सीएसके और केकेआर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे, दूसरे हाफ में चेन्नई ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले मुंबई और फिर बैंगलोर को हराया है, टीम प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, टीम के 14 अंक है और एक और मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी, वही कोलकाता की टीम ने दूसरे हाफ में खेले दोनों मैचों को एक तरफा बना दिया था, पहले बैंगलोर को 9 विकेट से हराया फिर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को भी करारी शिकस्त दी, टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

#IPL2020 #CSKvsKKR #MatchPreview